ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोर्ड से पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी , जानें कितना हुआ इजाफा

कोर्ड से पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी , जानें कितना हुआ इजाफा

देश में सितंबर में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन या भुगतान 84 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 74,090 करोड़ रपये पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2016 में 40,130 करोड़ रुपये था। एक अध्ययन में कहा गया है कि...

कोर्ड से पेमेंट करने वालों की संख्या बढ़ी , जानें कितना हुआ इजाफा
नई दिल्ली। एजेंसीSun, 19 Nov 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में सितंबर में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन या भुगतान 84 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 74,090 करोड़ रपये पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2016 में 40,130 करोड़ रुपये था। एक अध्ययन में कहा गया है कि सरकार द्वारा गैर नकद लेनदेन को प्रोत्साहन देने की वजह से कार्ड के जरिए भुगतान में उल्लेखनीय इजाफा हो रहा है।
 
यूरोपीय भुगतान समाधान प्रदाता वर्लडलाइन ने भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि सभी पॉइंट आफ सेल्स (पीओएस) पर सितंबर में लेनदेन 86 प्रतिशत बढ़कर 37.8 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान महीने में 20.3 करोड़ था। वर्लडलाइन के मुख्य कार्यकारी (दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया) दीपक चंदनानी ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को अपने रोजमर्रा के खर्च का भुगतान डिजिटल तरीके से करना पड़ रहा है। नोटबंदी के बाद अब प्रणाली में नकदी पयार्प्त मात्रा में आ गई है, इसके बावजूद डिजिटल भुगतान में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिल रहा है।   

सर्वे में कहा गया है कि अगस्त, 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के कार्ड के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सितंबर, 2017 तक कुल काडोर्ं की संख्या 85.3 करोड़ थी। इसमें 3.33 करोड़ क्रेडिट कार्ड तथा 81.98 करोड़ डेबिट कार्ड हैं। सर्वे में कहा गया है कि डेबिट कार्ड की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 2015 में जनधन खातों की वजह से डेबिट कार्ड की संख्या में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ। नोटबंदी के बाद  डेबिट कार्ड की वद्धि दर औसतन 22 प्रतिशत रही। 2016 से 2017 के दौरान क्रेडिट कार्ड की वद्धि दर 24 प्रतिशत रही है। 2011 से 2016 के दौरान क्रेडिट कार्ड की वद्धि दर 9 प्रतिशत रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें