ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशक्या पाकिस्तान है हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिम्मेदार, बड़ी वजह हो सकता है ड्रग्स का कारोबार

क्या पाकिस्तान है हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिम्मेदार, बड़ी वजह हो सकता है ड्रग्स का कारोबार

कहा जा रहा है कि निज्जर के पड़ोस में ISI के पूर्व अधिकारी रहते हैं। इनमें मेजर जनरल से लेकर हवलदार तक शामिल हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इनमें से ही किसी ने खालिस्तानी आतंकवादी को मारा था।

क्या पाकिस्तान है हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिम्मेदार, बड़ी वजह हो सकता है ड्रग्स का कारोबार
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:05 AM
ऐप पर पढ़ें

India-Canada Issue: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने भारत पर सवालिया निशाना लगाए हैं। इसी बीच आशंकाएं ये भी जताई जा रही हैं कि निज्जर को मारने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भी हाथ हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन निज्जर की मौत के बाद कई संभावित वजहें सामने आ रही हैं।

न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारत को बैकफुट पर लाने के लिए शायद ISI निज्जर को मारना चाहती थी। उन्होंने बताया कि निज्जर के आसपास किसी अनजान व्यक्ति का जाना मुमकिन नहीं था, क्योंकि वह काफी सुरक्षा में और हमेशा सतर्क रहता था। खास बात है कि इस दौरान दो नाम राहत राव और तारिक कियानी के तौर पर सामने आ रहे हैं, जो ISI के लिए कथित तौर पर कनाडा में काम कर रहे थे।

क्या हो सकती हैं वजहें?
रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों भारत से आने वाले वांछित अपराधियों और आतंकवादियों को कथित तौर पर संभालने का काम भी करते थे। अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कारोबारी कारणों और लोगों से ज्यादा रकम वसूलने के इरादे से राव और कियानी निज्जर की मौत में शामिल हो सकते हैं।

कहा जा रहा है कि निज्जर के पड़ोस में मेजर जनरल से लेकर हवलदार तक कई लोग रहते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इनमें से ही किसी ने खालिस्तानी आतंकवादी को मारा था। इसकी एक वजह ड्रग्स का कारोबार भी हो सकती है, जिसे कथित तौर पर कियानी और राव संभालना चाहते थे। इसमें एक अलगाववादी नेता गुरुचरण पन्नू का नाम भी सामने आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि निज्जर कनाडा में काफी लोकप्रिय होता जा रहा था।

पाकिस्तानी नेताओं से थे निज्जर के संबंध
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि निज्जर पाकिस्तान के कई नेताओं से संपर्क में था। इनमें वाधवा सिंह और रंजीत सिंह नीता का नाम शामिल है। सूत्रों का कहना है कि संभावित तौर पर सभी कारोबारों का ढांचा दोबारा बदलने के लिए निज्जर को निशाना बनाया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े