ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशधुले लोकसभा सीट: भाजपा के उम्मीदवार Subhash Bhamre ने जीत हासिल की

धुले लोकसभा सीट: भाजपा के उम्मीदवार Subhash Bhamre ने जीत हासिल की

भाजपा-शिवसेना ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को एक और राकांपा को चार सीटों पर जीत मिली। चुनाव में दो मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों और दो पूर्व...

धुले लोकसभा सीट: भाजपा के उम्मीदवार Subhash Bhamre ने जीत हासिल की
लाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 24 May 2019 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा-शिवसेना ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को एक और राकांपा को चार सीटों पर जीत मिली। चुनाव में दो मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार नीत राकांपा पिछली बार के अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने में कामयाब रही जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट मिली। कांग्रेस को 2014 में दो सीटों पर जीत मिली थी। सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने 2014 आम चुनाव में 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी। महाराष्ट्र की धुले लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभाष भामरे जीते.

लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में चर्चा की जाये साल 2014 में महाराष्ट्र की धुले लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के बारे में तो उसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी सुभाष रामराव भामरे ने कांग्रेस के कैंडिडेट अमरिश भाई पटेल और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार योगेश यशवंत इशी को हराया था। महाराष्ट्र के खानदेश की धुले लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन 1996 के बाद से यहां कभी कांग्रेस जीती है तो कभी बीजेपी। फिलहाल पिछले दो बार यानि कि 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी जीत दर्ज कर रही है। यदि धुले लोकसभा सीट के इतिहास पर नजर डाली जाए तो 1957 में यहां सबसे पहला चुनाव हुआ था। यहां भारतीय जनसंघ के उत्तमराव लक्षण पाटिल जीतकर आए थे। लेकिन 1962 के चुनाव में यहां कांग्रेस ने ऐसी बाजी पलटी कि कोई दूसरा दल 35 साल तक सत्ता हासिल नहीं कर पाया। 

पिछले लोक चुनाव में धुले लोकसभा सीट के आंकड़े

सीट पर अभी मौजूदा सांसद- सुभाष रामराव भामरे, बीजेपी

2014 में जीत का अंतर- 1,30,723 वोट

2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- अमरिश भाई पटेल, कांग्रेस  

2014 में मतदाता- 16,75,367

कुल महिला मतदाताः 8,79,332

कुल पुरुष मतदाताः 7,96,027

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें