ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशDharwad loksabha seat: जानें धारवाड़ लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास और आंकड़े

Dharwad loksabha seat: जानें धारवाड़ लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास और आंकड़े

कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से धारवाड़ भी एक है। इस सीट पर लंबे सबसे से बीजेपी का वर्चस्व है और वर्तमान में बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी यहां से सांसद हैं। कर्नाटक में 17वें लोकसभा चुनाव...

Dharwad loksabha seat: जानें धारवाड़ लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास और आंकड़े
धारवाड़, हिन्दुस्तान टीम Sat, 16 Mar 2019 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से धारवाड़ भी एक है। इस सीट पर लंबे सबसे से बीजेपी का वर्चस्व है और वर्तमान में बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी यहां से सांसद हैं। कर्नाटक में 17वें लोकसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। वहीं प्रदेश की इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पहले धारवाड़ उत्तर सीट के नाम से जानी जाती थी। लेकिन साल 2009 के चुनाव में इसे धारवाड़ संसदीय सीट का नाम दिया गया। साल 2004 से लगातार 2014 तक बीजेपी के ही प्रहलाद जोशी इस सीट से लोकसभा सांसद हैं। 

पिछले लोक चुनाव में धारवाड़ सीट के आंकड़े

सीट पर अभी मौजूदा सांसद-   प्रहलाद जोशी, बीजेपी

2014 में जीत का अंतर- 1.13 लाख वोट

2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- विनय कुलकर्णी, कांग्रेस  

2014 में मतदाता- 15.79 लाख

2014 में मतदान-  53 फीसदी

मतदान केंद्र- 1703

महिला वोटरों की संख्या-  7.69 लाख महिला वोटर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें