ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगार्गी कॉलेज मामला: बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, DSW ने प्रिसिंपल को किया तलब

गार्गी कॉलेज मामला: बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, DSW ने प्रिसिंपल को किया तलब

दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को एनुअल फेस्ट के दौरान छात्रों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में बवाल बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के विरोध में गार्गी कॉलेज...

गार्गी कॉलेज मामला: बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, DSW ने प्रिसिंपल को किया तलब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 10 Feb 2020 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छह फरवरी को एनुअल फेस्ट के दौरान छात्रों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में बवाल बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के विरोध में गार्गी कॉलेज के गेट के बाहर 100 से अधिक छात्राओं ने इस संबंध में प्रदर्शन किया। संसद में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में बाहरी तत्व शामिल रहे और संस्थान प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेने के बाद सोमवार को कॉलेज जाकर छात्राओं से पूछताछ की। 

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल को समन जारी कर तलब किया है। डीसीडब्ल्यू के समन के मुताबिक, कॉलेज प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार को 13 फरवरी को दोपहर दो बजे पेश होकर जवाब देना है। वहीं डीसीपी साउथ ने बताया है कि क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल की जांच अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 

क्या हुआ था गार्गी कॉलेज में
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, छह फरवरी को कॉलेज फेस्ट 'रेवरी' के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे नशे में धुत पुरुषों के समूह ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर धावा बोल दिया और अंदर घुस गए। छात्राओं ने आरोप लगाया कि 'रैपिड एक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान वहीं गेट के पास तैनात थे, जहां से ये पुरुष कथित तौर पर अंदर आए। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, 'वहां सुरक्षा में भारी चूक थी। छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया, छेड़छाड़ की और उन पुरुषों द्वारा हाथापाई भी की गई, जिनकी उम्र 35 साल के आसपास लग रही थी। कॉलेज ने सुरक्षा का दावा किया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि देश में किसी भी कॉलेज परिसर में ऐसी कोई घटना हो सकती है।'

स्वाति मालीवाल भी पहुंचीं कॉलेज
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने कहा, 'हमें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन हमने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।' उन्होंने बताया कि सबूत इकट्ठे करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और तथ्यों का पता लगाने के लिए छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। ठाकुर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) गीतांजलि खंडेलवाल मामले की जांच कर रही हैं।

केजरीवाल बोले ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कॉलेजों में पढ़ने वाले हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।'

लोकसभा में कांग्रेस ने उठाया मामला
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के पूरक प्रश्न के उत्तर में पोखरियाल ने कहा कि सरकार गार्गी कॉलेज की घटना से अवगत है। उन्होंने कहा, 'घटना में बाहरी लोग शामिल थे, छात्र नहीं। यह अच्छी घटना नहीं थी। कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा गया है।' गोगोई ने अपने प्रश्न में कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न और डराने धमकाने के मामले सामने आते हैं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गार्गी कॉलेज में एक समारोह के बाद कुछ पुरुषों ने कथित तौर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें