ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशNewsClick के पत्रकारों के खिलाफ UAPA, लैपटॉप-मोबाइल भी जब्त; जानें ताजा अपडेट

NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ UAPA, लैपटॉप-मोबाइल भी जब्त; जानें ताजा अपडेट

NewsClick Raid: फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। संभावनाएं हैं कि मंगलवार दोपहर तक पुलिस प्रेस ब्रीफिंग कर सकती है। पुलिस ने 30 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है।

NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ UAPA, लैपटॉप-मोबाइल भी जब्त; जानें ताजा अपडेट
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

NewsClick के खिलाफ दिल्ली पुलिस की छापेमारी जारी है। खबर है कि स्पेशल सेल ने पोर्टल के पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। संभावनाएं हैं कि मंगलवार दोपहर तक पुलिस प्रेस ब्रीफिंग कर सकती है। पुलिस ने 30 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है।

चीनी फंडिंग के आरोप
न्यूजक्लिक पर चीनी फंडिंग हासिल करने के आरोप हैं। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED मनी लॉन्ड्रिंग समेत कुछ मामलों में पहले ही न्यूज पोर्टल के खिलाफ जांच कर रही है। एजेंसी के आरोप थे कि फंडिंग का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में भी किया गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को मामले में ताजा FIR दर्ज की थी।

मोबाइल-लैपटॉप जब्त
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 30 से ज्यादा ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की लोकल यूनिट और स्पेशल सेल ने दबिश दी थी। खबर है कि इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क समेत बड़ी मात्रा में डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। तलाशी के दौरान पुलिस कई पत्रकारों के आवास पर पहुंची और पूछताछ का दौर जारी है। न्यूज क्लिक के संस्थाक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पूछताछ के लिए लेकर आई है।

38 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग
ईडी की जांच में पता चला था कि न्यूज पोर्टल को महज तीन सालों में ही 38.05 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मिली थी। खबर है कि फंड्स को गौतम नवलखा और तीस्ता सीतलवाड के सहयोगियों को दिए गए थे। ED ने आरोप लगाए थे कि विदेश फंडिंग हासिल करने में FCRA का उल्लंघन किया गया है।

चीन से क्या है कनेक्शन
कुछ समय पहले ही अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि न्यूज क्लिक उस ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे अमेरिका के अरबपति नेविल रॉय सिंघम से फंडिंग मिलती है। खास बात है कि सिंघम कथित तौर पर चीनी मीडिया के साथ मिलकर काम करता है। ईडी ने सितंबर 2021 में भी पुरकायस्थ के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े