Hindi NewsIndia Newsdelhi police arrested Suspected JeM terrorist in srinagar
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा जैश आतंकी, श्रीनगर में हुआ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा जैश आतंकी, श्रीनगर में हुआ गिरफ्तार

संक्षेप: दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद के रूप में की गई है। उसके सिर पर दो लाख...

Tue, 16 July 2019 11:45 AMएजेंसी नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद के रूप में की गई है। उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
— ANI (@ANI) July 16, 2019

बता दें कि 2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद बशीर गिरफ्तार हुआ था। बाद में निचली अदालत से बरी हो गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने इसे सजा सुनाई थी। बाद में जमानत मिलने के बाद हाई कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, इसलिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

आतंकी हाफिज सईद, उसके तीन सहयोगियों को 3 अगस्त तक अंतरिम जमानत

इसके अलावा पिछले महीने 22 जून को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था। बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई थी।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।