ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश दिल्ली: उपराज्यपाल ने AAP सरकार द्वारा नियुक्त वकीलों के पैनल को बताया 'अवैध'

दिल्ली: उपराज्यपाल ने AAP सरकार द्वारा नियुक्त वकीलों के पैनल को बताया 'अवैध'

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कथित प्रक्रिया में खामियां बताते हुए दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त 14 वकीलों के पैनल को 'अवैध' करार दिया है। आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच यह एक और टकराव का...

 दिल्ली: उपराज्यपाल ने AAP सरकार द्वारा नियुक्त वकीलों के पैनल को बताया 'अवैध'
नई दिल्ली, एजेंसी। Mon, 21 May 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कथित प्रक्रिया में खामियां बताते हुए दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त 14 वकीलों के पैनल को 'अवैध' करार दिया है। आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच यह एक और टकराव का कारण बन सकता है। आप सरकार ने इन वकीलों को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष मामलों में पेश होने के लिए नियुक्त किया था। उपराज्यपाल के फैसले से नाराज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन पर हमला बोला और कहा कि आप सरकार के हर प्रस्ताव को खारिज करने की जगह उन्हें कुछ रचनात्मक करना चाहिए। 

दिल्ली कांग्रेस नेता एलजी से मिले, CCTV घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
    
बैजल द्वारा खारिज किए गए पैनल में इंदिरा जयसिंह, रेबेका मेमन जॉन, कोलिन गोंजाल्वेस जैसे जाने माने वकील तथा अन्य शामिल थे। पिछले सप्ताह मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को भेजे गए संदेश में उपराज्यपाल के प्रधान सचिव विजय कुमार ने कहा कि वकीलों के पैनल से संबंधित आदेश कथित तौर पर उपराज्यपाल की मंजूरी लिए बिना जारी किए गए हैं।

देवेगौड़ा के बुलावे पर कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे अरविंद

नाराज केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'हमारे सभी सलाहकार खारिज, सीसीटीवी खारिज, घर पर राशन पहुंचाया जाना खारिज, एलजी साहब कुछ रचनात्मक कीजिए, हर चीज खारिज-खारिज-खारिज।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें