ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे गोपाल राय, बोले- हम CPWD को नोटिस जारी करेंगे

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे गोपाल राय, बोले- हम CPWD को नोटिस जारी करेंगे

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को नोटिस जारी करेगी। नोटिस प्रतिबंध के बावजूद सेंट्रल विस्टा में...

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचे गोपाल राय, बोले- हम CPWD को नोटिस जारी करेंगे
भाषा,नई दिल्ली।Wed, 01 Dec 2021 06:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को नोटिस जारी करेगी। नोटिस प्रतिबंध के बावजूद सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य कराए जाने और धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने के लिए भेजी जाएगी। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद राय ने कहा, ''निर्माण एवं ध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध के बावजूद हमें सेंट्रल विस्टा परियोजना स्थल पर काम कराए जाने के बारे में कई फोन आ रहे हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि यह सही है।''

उन्होंने कहा, ''हम दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से कहेंगे कि सीपीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी कर वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रतिबंध के बावजूद निर्माण कराए जाने के कारणों के बारे में पूछें।''

राय ने कहा कि निर्माण स्थल पर धूल प्रदूषण नियंत्रण नियमों के उल्लंघन के लिए एजेंसी को अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने पहले कहा था कि वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए राजधानी में अगले आदेश तक निर्माण एवं ध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें