ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशDelhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कुछ देर में, यहां मिलेगा हर अपडेट

Delhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल कुछ देर में, यहां मिलेगा हर अपडेट

Delhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। सभी 70 सीटों पर मतदान के बाद शाम छह बजे से एग्जिट पोल आने लगेंगे। एग्जिट पोल से एक अनुमान मिलेगा है...

Madanलाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 08 Feb 2020 06:09 PM

Delhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद आएंगे एग्जिट पोल, लाइव हिन्दुस्तान पर हर अपडेट

Delhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद आएंगे एग्जिट पोल, लाइव हिन्दुस्तान पर हर अपडेट1 / 1

Delhi Exit Poll 2020 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। सभी 70 सीटों पर मतदान के बाद शाम छह बजे से एग्जिट पोल आने लगेंगे। एग्जिट पोल से एक अनुमान मिलेगा है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। आप सभी चैनलों के एग्जिट पोल्स को हमारी साइट पर भी पढ़ पाएंगे। कुछ एजेंसियां जिनका एग्जिट पोल आएगा, उनके नाम हैं, एक्सिस माय इंडिया, सी वोटर आदि। सभी प्रमुख न्यूज चैनलों और एजेंसियों का एग्जिट पोल आप लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ सकेंगे।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के 672 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा। दिल्ली में लगभग 1.47 मतदाता हैं, जिनमें 2.08 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

 

दिल्ली

चैनल/एजेंसी आप बीजेपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ 00 00 00 00
एबीपी  00 00 00 00
आज तक 00 00 00 00
रिपब्लिक 00 00 00 00
न्यूज 24 00 00 00 00
महापोल 00 00 00 00

 

पढ़ें, Delhi Election Exit Poll 2020 Live Updates: 

- आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में हासिल की गई अद्भुत जीत को दोहराने का विश्वास है जहां उसने 70 में से 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सातों सीटों पर जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को आप को हराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपने प्रदर्शन में सुधार लाकर जीत दर्ज करने की कवायद में है। गत विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। आप को 2015 के चुनावों में 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि भाजपा को 32 प्रतिशत और कांग्रेस को महज 9.6 प्रतिशत वोट मिले थे।

- इस बार जो दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी की आतिशी और राघव चड्ढा, चार पूर्व महापौर भाजपा के आजाद सिंह, योगेंद्र चंदोलिया, रवींदर गुप्ता और खुशी राम तथा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा शामिल हैं। दिल्ली में 2,689 स्थानों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र हैं।

- चुनाव आयोग ने 516 स्थानों और 3,704 मतदान बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा और वहां अर्द्धसैनिक बलो को तैनात किया गया। प्रत्येक मतदान स्टेशन पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। निर्विघ्न चुनाव के लिए पुलिस ने लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मी, 19,000 होमगार्ड्स और केंद्रीय सैन्य पुलिस बल की 190 कंपनियां तैनात की हैं।

पिछले विधानसभा चुनावों में कितना फीसदी रहा था वोटिंग प्रतिशत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साल 2015 के चुनाव में दिल्ली में 67.12 फीसदी वोट दर्ज किए गए। वहीं, 2013 के चुनाव में वोट फिसदी 65.63 रहा। 2008 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 57.58 फीसदी लोगों ने वोट किया था। 2003 में 53.42 फीसदी ने। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में एक तरफा जीत हासिल की थी और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बीजपी को 3 और 15 साल दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस को हिस्से शून्य सीटें आई थीं। आप को तब 54% वोट मिले थे जो 2017 के नगरपालिका चुनाव में 26% और फिर लोकसभा चुनाव में गिरकर 18% पर आ गए और आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी। 2015 से अबतक भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने वोट प्रतिशत में बढ़त हासिल की है।