लंदन का मेयर बनने की रेस में दिल्ली का यह कारोबारी, चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी

भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के बाद ब्रिटेन को जल्द ही लंदन के अगले मेयर के रूप में भारतीय बिजनेसमैन मिल सकता है। दिल्ली के व्यवसायी तरुण गुलाटी ने लंदन के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Thu, 9 Nov 2023, 12:25:PM
Follow Us on

भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के बाद ब्रिटेन को जल्द ही लंदन के अगले मेयर के रूप में भारतीय बिजनेसमैन मिल सकता है। दिल्ली के एक व्यवसायी तरूण गुलाटी ने लंदन के मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया है। तकरीबन 20 साल से लंदन में रह रहे तरुण ने अपनी प्राथमिकताओं में मजबूत पुलिसिंग, किफायती आवास और सभी लंदनवासियों के के सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी'सुधार' गिनाए हैं।

63 वर्षीय तरुण घुलाटी लंदन के अगले मेयर बनने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। 2 मई, 2024 को लंदन में मेयर पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए तरुण गुलाटी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी ठोकी है। इस चुनावी लड़ाई में ब्रिटेन के प्रमुख राजनीतिक दलों के कई प्रमुख उम्मीदवार भी मैदान में हैं। फाइनेंस एक्सपर्ट और लंदन में हिन्दुओं के लिए काम करने वाले गुलाटी ने बेहतर पुलिसिंग, सस्ते आवास और लंदनवासियों के जीवन में "सुधार" की कसम खाई है। उनका वादा है कि मेयर चुने जाने पर वो शहर की तस्वीर बदलने के लिए सीईओ के रूप में काम करेंगे।

दिल्ली से मॉरिशस और कतर में कर चुके काम
तरुण गुलाटी दिल्ली से लेकर मॉरीशस और कतर से लेकर यूके तक विभिन्न स्थानों पर काम कर चुके हैं। दो बच्चों के पिता गुलाटी को साल 2009 में ब्रिटेन की नागरिकता मिली थी। वह बताते हैं कि तब से ब्रिटेन उनका दूसरा घर है।

हाल ही में भारत की यात्रा के दौरान गुलाटी ने कहा था कि, “मैं पिछले 40 वर्षों से हर दिन अनुशासित जीवन जी रहा है। जल्दी उठता हूं और मेरे पास एक दिन पहले ही अगले दिन की पूरी योजना तैयार रहती है। मैं समय का बेहद पाबंद हूं। मैं उन लोगों की तरफ ध्यान नहीं देता, जो दूसरे की बातों में अपना समय बर्बाद करते हैं। मेरे पास लंदन की पूरी तरह से बदलने की कार्ययोजना पूरी तरह से तैयार है। मैं लंदनवासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट और उत्साह वापस लाने के लिए बेकरार हूं।"

ऐप पर पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।