ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमेक इन इंडिया: रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6,500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया

मेक इन इंडिया: रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6,500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया

सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलिकॉप्टरों का सौदा रद्द कर दिया है। यह सौदा 6,500 करोड़ रुपये का...

मेक इन इंडिया: रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6,500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा रद्द किया
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 15 Jun 2017 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलिकॉप्टरों का सौदा रद्द कर दिया है। यह सौदा 6,500 करोड़ रुपये का था। 

पीमएम नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन यात्रा से पहले इसे फैसले को अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, सेना के आधुनिकीकरण के लिए बजट नहीं बढ़ने के कारण रक्षा मंत्रालय को सैन्य साजो सामान खरीदने के लिए काफी मोल भाव करना पड़ता है। इसको देखते हुए मंत्रालय ने सैन्य क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि भारत दुनिया में हथियारों के खरीदारों में सबसे बड़ा देश है।

भारतीय नौसेना के लिए हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी सिकोरस्की एयरक्राफ्ट से करार हुआ था। 

गौरतलब है ​कि पीएम नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 25 जून से अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं।
 
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी और ट्रंप की वाशिंगटन में 26 जून को पहली बार आमने सामने मुलाकात होगी। दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें