Hindi Newsदेश न्यूज़Death during surgery cant be automatically assumed negligence on part of doctor: Supreme Court - India Hindi News

सर्जरी के दौरान मरीज की मौत को डॉक्टर की लापरवाही नहीं माना जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर सर्जरी के दौरान किसी मरीज की मौत हो जाती है, तो यह स्वत: आधार पर नहीं माना जा सकता है कि डाक्टर ने लापरवाही की है तथा इसे साबित करने के लिए उपयुक्त मेडिकल सबूत...

Ashutosh Ray एजेंसी, नई दिल्लीTue, 7 Sep 2021 09:20 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर सर्जरी के दौरान किसी मरीज की मौत हो जाती है, तो यह स्वत: आधार पर नहीं माना जा सकता है कि डाक्टर ने लापरवाही की है तथा इसे साबित करने के लिए उपयुक्त मेडिकल सबूत होने चाहिए। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के एक आदेश को दरकिनार करते हुए यह टिप्पणी की। आयोग ने अपने आदेश में एक डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही करने का दोषी ठहराया था।

पीठ ने कहा, यह स्पष्ट है कि हर मामले में जहां इलाज सफल नहीं हो पाता है या सर्जरी के दौरान मरीज की मृत्यु हो जाती है, यह स्वत: नहीं माना जा सकता है कि डॉक्टर की लापरवाही थी। लापरवाही को दर्शाने के लिए रिकॉर्ड में दस्तोवज उपलब्ध होने चाहिए या उचित मेडिकल साक्ष्य पेश किए जाने चाहिए।

कोर्ट एनसीडीआरसी द्वारा पारित एक आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रहरा था जिसमें डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही का दोषी ठहराया गया था और नौ प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ 17 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। यह मामला 1996 का है जिसमें इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें