ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअवैध भर्ती मामले में स्वाति मालीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, LG से बीजेपी की मांग- तुरंत पद से हटाएं

अवैध भर्ती मामले में स्वाति मालीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, LG से बीजेपी की मांग- तुरंत पद से हटाएं

बीजेपी सांसद ने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ''सत्ता का दुरुपयोग करना आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के लिए आम बात हो गई है, हर जगह हर विभाग में धांधलेबाज़ी है।''

अवैध भर्ती मामले में स्वाति मालीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, LG से बीजेपी की मांग- तुरंत पद से हटाएं
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Dec 2022 06:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं। महिला अधिकार संस्था में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ आए कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। 

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने पत्र ट्वीट करते हुए लिखा, ''सत्ता का दुरुपयोग करना आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के लिए आम बात हो गई है, हर जगह हर विभाग में धांधलेबाज़ी है। कल कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आदेश दिए और मैंने आज उप राज्यपाल को पत्र लिखा कि तुरंत ऐसे लोगों को पद से हटा देना चाहिए।''

दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखे लेटर में सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि मैं आपका ध्यान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा की गई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के मामले की ओर खींचना चाहता हूं। कोर्ट ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल, प्रमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक के खिलाफ आदेश दिया है। उन्होंने लेटर में आगे लिखा, ''सर, मैं आपसे स्वाति मालीवाल पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग करता हूं।'' 

जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अन्य के खिलाफ महिला अधिकार संस्था में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त करने के लिए अपने आधिकारिक पदों का प्रथम दृष्टया दुरुपयोग करने के आरोप में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय करने का आदेश दिया है। अदालत ने आदेश दिया कि डीसीडब्ल्यू की पूर्व सदस्य प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी और फरहीन मलिक पर भी मुकदमा चलाया जाए। 

बीजेपी विधायक की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभियुक्तों ने मिलीभगत कर साजिशन अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग किया और आप कार्यकर्ताओं को आर्थिक लाभ दिलाया, जिन्हें उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना डीसीडब्ल्यू के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें