ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना से कितना खतरनाक है निपाह वायरस? मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी; 5 बड़ी खबरें

कोरोना से कितना खतरनाक है निपाह वायरस? मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी; 5 बड़ी खबरें

निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक (40 से 70 प्रतिशत के बीच) है, जबकि कोविड के मामले में मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत थी। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

कोरोना से कितना खतरनाक है निपाह वायरस? मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी; 5 बड़ी खबरें
Himanshu Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया गया है। केरल में सामने आ रहे निपाह वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जोकि काफी डराने वाले हैं। भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। खासतौर पर हिंदुत्व समर्थक कही जाने वाली नरेंद्र मोदी सरकार और इस्लामिक दुनिया के झंडाबरदार सऊदी अरब के रिश्तों को लोग हैरानी से देखते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2023 सुपर-फोर का आखिरी मैच खेला जा रहा है। प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पटखनी दे दी है। बता दें, 'सालार' 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जिंदा पकड़े 2 आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो आतंकवादियों की जिंदा गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

कोरोना से ज्यादा खतरनाक है निपाह, सरकार ने पेश किए डराने वाले आंकड़े
केरल में सामने आ रहे निपाह वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं, जोकि काफी डराने वाले हैं। आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल ने बताया है कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक (40 से 70 प्रतिशत के बीच) है, जबकि कोविड के मामले में मृत्यु दर 2-3 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि निपाह के प्रकोप को रोकने की कोशिशें जारी हैं। सभी संक्रमित व्यक्ति 'इंडेक्स पेशेंट (पहला संक्रमित मरीज)' के संपर्क में आए थे।

यहां पढ़ें पूरी खबर

तेल और मजहब से आगे बढ़ा सऊदी और पाक से किनारा, क्यों भारत बन रहा सहारा
भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। खासतौर पर हिंदुत्व समर्थक कही जाने वाली नरेंद्र मोदी सरकार और इस्लामिक दुनिया के झंडाबरदार सऊदी अरब के रिश्तों को लोग हैरानी से देखते हैं। लेकिन बीते करीब 8 सालों से अब यह पहेली नहीं बल्कि वैश्विक कूटनीति की सच्चाई है। हालांकि इससे वह पाकिस्तान परेशान दिखता है, जो सऊदी अरब को अपना करीबी मानता रहा है और उससे कश्मीर समेत कई मुद्दों पर अपना पक्ष लेने की उम्मीद रखता है। पर अब भारत और सऊदी अरब के बीच जो कॉरिडोर पर सहमति बनी है, वह दोस्ती के भी नए गलियारे की तस्दीक करता है। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश ने भारत को 266 रन का लक्ष्य दिया, शाकिब-तौहिद के अर्धशतक
भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2023 सुपर-फोर का आखिरी मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तिलक वर्मा को वनडे की कैप मिली है जबकि बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन वनडे डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय टीम ने 5 बदलाव किए हैं। तिलक वर्मा डेब्यू कर रहे हैं। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

सालार ने रिलीज से पहले ही पठान को दे डाली पटखनी,इस मामले में निकली आगे
प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पटखनी दे दी है। बता दें, 'सालार' 28 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसकी शाहरुख खान की 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिडंत होने वाली थी। लेकिन, रिलीज से चांद दिनों पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज टाल दी। आई जानते हैं, प्रभास की 'सालार' ने किस मामले में शाहरुख खान की 'पठान' को मात दी है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें