ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसाइकिल से अर्थव्यवस्था को 1.8 खरब रुपये का फायदा

साइकिल से अर्थव्यवस्था को 1.8 खरब रुपये का फायदा

कई शोधों में साबित हो चुका है कि साइकलिंग से व्यक्ति तंदरुस्त रहता है। लेकिन टेरी के हालिया शोध में खुलासा हुआ है कि साइकलिंग से अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधर सकती है। अगर लोग साइकिल से अपने काम पर...

साइकिल से अर्थव्यवस्था को 1.8 खरब रुपये का फायदा
एजेंसियां,नई दिल्ली | Fri, 11 Jan 2019 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कई शोधों में साबित हो चुका है कि साइकलिंग से व्यक्ति तंदरुस्त रहता है। लेकिन टेरी के हालिया शोध में खुलासा हुआ है कि साइकलिंग से अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधर सकती है। अगर लोग साइकिल से अपने काम पर जाए तो देश की अर्थव्यवस्था को 1.8 खरब रुपये का लाभ होगा। यह राशि 2016-17 के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.6 फीसदी है।

 द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के अध्ययन ‘भारत में साइकलिंग के फायदे : आर्थिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक मूल्यांकन’ में अनुमान जताया गया है कि छोटी दूरी के सफर के लिए अगर दुपहिया या चार पहिया वाहनों की बजाय साइकिल का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे सालाना 1.800 खरब रुपये का का फायदा हो सकता है। 

टेरी की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए इस अध्ययन में यह भी गौर किया गया कि सुरक्षित साइकलिंग के लिए अवसंरचना उपलब्ध कराने और साइकलिंग के विभिन्न फायदों को दर्शाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर ये फायदे हासिल किए जा सकते हैं। साथ ही उस धारणा को खत्म करने से लाभ होगा कि साइकिल गरीब लोगों के परिवहन का माध्यम है।

अध्ययन में कहा गया,इसके अलावा, शहरों को कुछ खास स्थानों पर ध्यान देने की बजाए साइकिल साझा योजनाओं को शहर भर में लागू करने की योजना बनानी चाहिए। पसंद से साइकिल चलाने वाले लोगों के बीच इसे बढ़ावा देने के लिए, उपर्युक्त उपायों के साथ ही निजी मोटर वाहनों के इस्तेमाल को भी नियमित करना चाहिए जैसे कि पार्किंग शुल्क एवं प्रदूषण कर लगाना आदि। निम्न आय वर्ग को साइकिल खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया कराई जानी चाहिए और साइकिल पर जीएसटी की दर में कमी लाई जानी चाहिए। 

रिपोर्ट को जारी करने के मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे। 

नीदरलैंड से सीखने की जरूरत 

- 3 किलोमीटर औसतन हर दिन नीदरलैंडवासी साइकिल चलाता है 
- 100 में से 30 यात्राएं लोग साइकिल से ही तय करते हैं 
- सड़कों पर साइकिल के लिए विशेष लेन, इनके बिना नहीं बन सकती सड़क

भारत की स्थिति 

- 90 साइकिल प्रति एक हजार लोगों पर भारत में थी 2013 में
- 1.2 अरब डॉलर का बाजार था इस अवधि में
-1.5 करोड़ साइकिलों का उत्पादन प्रत्येक वर्ष भारत में होता 

चीन आगे

- 1000 लोगों पर 149 साइकिलें चीन में मौजूद है 
- 8.4 करोड़ साइकिलों का हर साल उत्पादन होता 
- 8 अरब डॉलर का साइकिल बाजार चीन में मौजूद

सरकार की कोशिशें

- उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में साइकिल के लिए अलग लेन बनाने की पहल 
- सरकार की ओर से साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान 
-दिल्ली जैसे शहरों में किराए के साइकिल की सुविधा की शुरुआत की गई है 

क्यों प्रोत्साहन जरूरी 

- पर्यावरण के लिए अति लाभदायक, कार्बन उत्सर्जन शून्य होता 
- साइकिल चलाने वाले व्यक्ति में मोटापा जैसी बीमारियां नहीं होती 

पाक को भारत की खरी-खरी, कहा- वार्ता की पेशकश को लेकर नहीं है गंभीर

CBI चीफ के पद से हटाए जाने के 1 दिन बाद वर्मा ने नौकरी से दिया इस्तीफा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें