ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश 24 घंटों में कोरोना 96424 नए केस, अब तक 84372 मरीजों की मौत

24 घंटों में कोरोना 96424 नए केस, अब तक 84372 मरीजों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96424 नए केस सामने आए और 1174  मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5214678 हो गई है...

 24 घंटों में कोरोना 96424 नए केस,  अब तक 84372 मरीजों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्लीFri, 18 Sep 2020 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96424 नए केस सामने आए और 1174  मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5214678 हो गई है जिसमें 1017754  सक्रिय मामले हैं और 4112552 ठीक हो चुके हैं।

वहीं देशभर में कोरोना से अब तक 84,372 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लगभग 60 फीसदी सक्रिय मामले पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्यों से हैं। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां आज भी 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, कोविड -19 के लिए 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से गुरुवार को 10,06,615 नमूनों की जांच की गई। 

कोरोना मृत्युदर एक फीसदी से कम करने का लक्ष्य : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना मृत्युदर 1.64 फीसदी के साथ दुनिया में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य इस दर को कम करके एक फीसदी से नीचे लाना है। 

राज्यसभा में बहस के दौरान जवाब देते हुए हर्ष वर्धन ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 78 से 79 फीसदी के बीच है। कोरोना से ठीक होने की इतनी ऊंची दर दुनिया के गिने-चुने देशों में पाई गई है। मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना मामले भले ही 50 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हों, लेकिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से होने वाली मौतें यूरोप के कई देशों के मुकाबले कम हैं। हर्ष वर्धन ने कहा कि भारत कोरोना जांच दर के मामले में भी अमेरिका को पछाड़ने के प्रति प्रतिबद्ध है। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें