ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशओडिशा के आठ जिलों में कोविड-19 रोकथाम की रणनीति पर होगा दोबारा काम

ओडिशा के आठ जिलों में कोविड-19 रोकथाम की रणनीति पर होगा दोबारा काम

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को आठ जिलों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे संक्रमण के मामले बढ़ने के सटीक कारणों का पता लगाकर क्षेत्र केंद्रित रणनीति को तत्काल इस्तेमाल में लाएं। ये ऐसे जिले हैं, जहां...

ओडिशा के आठ जिलों में कोविड-19 रोकथाम की रणनीति पर होगा दोबारा काम
एजेंसी,भुवनेश्वर।Fri, 21 Aug 2020 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को आठ जिलों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे संक्रमण के मामले बढ़ने के सटीक कारणों का पता लगाकर क्षेत्र केंद्रित रणनीति को तत्काल इस्तेमाल में लाएं। ये ऐसे जिले हैं, जहां पिछले एक पखवाड़े से कोविड-19 के रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने जिलाधिकारियेां और जिला कोविड पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस संबंध में हो रही बैठक के दौरान यह निर्देश दिया।

त्रिपाठी ने कहा, ''संक्रमण की दर और प्रसार की वजह हर क्षेत्र में अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार की वजह शहरी और नगरीय इलाकों से अलग है। वहीं पड़ोसी राज्यों से सटे सीमा वाले इलाके में संक्रमण के प्रसार की अपनी अलग वजहें हैं।''

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों को जिला केंद्रित अपनी रणनीतियों पर दोबारा काम करना चाहिए और बदलती स्थितियों के साथ अपनी रणनीति के बारे में सरकार को जानकारी देनी चाहिए। त्रिपाठी ने कहा, '' ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के प्रसार पर एक सप्ताह के भीतर रोक लगाई जानी चाहिए।''

ओडिशा में संक्रमण के 1,698 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 72,718 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 390 हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें