Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus PM Narendra Modi on Top in list Of Approval Ratings of World Leaders Remain Elevated as COVID 19 Outbreak Continues

कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी टॉप पर, डोनाल्ड ट्रंप काफी पीछे, जानें कौन कितने स्थान पर

वैश्विक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से डटा है और यही वजह है कि डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन तक...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 April 2020 07:27 AM
share Share

वैश्विक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देश अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मजबूती से डटा है और यही वजह है कि डब्लूएचओ से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय संगठन तक देश की प्रशंसा कर चुके हैं। कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे आगे हैं, ऐसा अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी का दावा है। खतरनाक कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनियाभर के टॉप 10 प्रभावशाली नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शीर्ष पर है। 

दरअसल, अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने कोरोना के अमेरिका पर पड़े असर को लेकर एक रिसर्च किया है। इस तुलनात्मक रिसर्च में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया के अन्य 9 बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों की तुलना की गई है। इस रिसर्च में यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि कोरोना वायरस से निपटने में कौन सा देश और उसके नेता का कैसा काम रहा है।

अमेरिकी डेटा रिसर्चर कंपनी ने अपने अध्ययन में पाया है कि दुनिया के टॉप 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट में भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें नंबर पर हैं, वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तीसरे स्थान पर। बता दें कि रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और उससे बाहर का डेटा एकत्र कर यह निष्कर्ष दिया है। 

कौन-कौन हैं इस लिस्ट में
इस लिस्ट में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हैं। 

— Michael Tracey (@mtracey) April 21, 2020

तो चलिए जानते हैं कौन- कितने स्थान पर हैं और कितनी रेटिंग मिली हैं...
नरेंद्र मोदी: +68
लोपेज ओब्रोडोर:  +36
बोरिस जॉनसन: +35
स्कॉट मॉरिसन : +26
जस्टिन ट्रूडो:  +21
एंजेला मर्केल:  +16
जायर बोलसोनारो:  +8
डोनाल्ड ट्रंप:  -3
इमैनुएल मैक्रों:  -21
शिंजो आबे:  -33

भारत में कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है।  देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है।  बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 19,984 मामलों में से 15474 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6191 हो गई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें