Hindi NewsIndia NewsCoronavirus India Positive Cases reached more than Iran India is in Top 10 Countries in world
अब डराने लगी कोरोना वायरस की रफ्तार, ईरान को पीछे कर टॉप 10 देश में पहुंचा भारत

अब डराने लगी कोरोना वायरस की रफ्तार, ईरान को पीछे कर टॉप 10 देश में पहुंचा भारत

संक्षेप: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान को पीछे करते हुए अब भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव...

Mon, 25 May 2020 06:39 AMMadan Tiwari विशेष संवाददाता, नई दिल्ली,
share Share
Follow Us on

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है। दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान को पीछे करते हुए अब भारत में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 138,536 हो गई है। वहीं, ईरान में 135,701 कोरोना मरीज हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

देश में बीते चार दिन से रोजाना 6000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, शनिवार को इसमें सबसे ज्यादा तेजी देखी गई और रिकॉर्ड 6767 नए मामले दर्ज किए गए। यही तेजी बरकरार रही तो शनिवार को कुल मामले एक लाख 38 हजार को भी पार कर जाएंगे।

ईरान में शनिवार तक 1,35,701 मामले थे। वहां औसतन दो हजार से ज्यादा नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं, अगर मामले ऐसे ही बढ़े तो चार से पांच दिन में तुर्की को भी पछाड़कर भारत दुनिया में 11वें से नौवें स्थान पर पहुंच जाएगा। तुर्की में औसतन एक हजार नए केस इन दिनों सामने आ रहे हैं।

जानें भारत में अन्य राज्यों के हाल 

हिमाचल : दूसरे राज्यों से पहुंचे छह लोग संक्रमित राज्य में संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 192 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से तीन ऊना से और एक-एक मामले कांगड़ा, हमीरपुर तथा सोलन जिलों से हैं। ये सभी लोग हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे हैं।
 
उत्तर प्रदेश : अब तक कुल 6081 लोग प्रभावित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 262 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस तरह अब तक 6081 मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं। 3473 डिस्चार्ज होकर घर वापस चले गए हैं।
 
आंध्र प्रदेश : 66 नए मामले किसी की मौत नहीं आंध्र प्रदेश में 66 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,780 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वायरस से किसी की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतक संख्या अब भी 56 ही है।
 
मध्य प्रदेश : इंदौर में अब तक 114 मरे देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में इंदौर में रविवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 3,000 को पार कर गई। जिनमें से 114 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 75 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमण की जद में आए लोगों की तादाद 2,933 से बढ़कर 3,008 पहुंच गई है।
 
महाराष्ट्र : एक दिन में सर्वाधिक 3041 मामले सामने आए महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 3041 नये मामले सामने आए हैं।
 
राजस्थान : एक और मौत 152 नये मामले संक्रमण से एक और मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 161 हो गई है। इस बीच, महामारी के 152 नये मामले आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,894 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को चित्तौड़गढ़ में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई
 
झारखंड : 16 नए संक्रमित राज्य में रविवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें जमशेदपुर और गढ़वा के 3-3, हजारीबाग के 4, कोडरमा के दो और रांची का एक मरीज शामिल है। चाईबासा में भी 3 मरीजों की पुष्टि हुई है।
 
बिहार: संक्रमितों का आंकड़ा 2500 पार, 13वीं मौत बिहार के 20 जिलो में रविवार को 117 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 2511 हो गयी।
 
उत्तराखंड : कोरोना के 54 नए मरीज मिले राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को भी राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 54 नए मरीज मिले। इनमें से सबसे अधिक 32 मरीज अकेले नैनीताल जिले के हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 298 पहुंच गया है।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari
लखनऊ के रहने वाले मदन तिवारी को मीडिया में नौ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है और बतौर चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर काम कर रहे हैं। इससे पहले आजतक समेत अन्य ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। मदन ने नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। खाली समय में नई जगहें घूमना, लॉन टेनिस, क्रिकेट खेलना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।