ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकब थमेगा कोरोना का कहर? पिछले 24 घंटे में एक बार फिर करीब 10 हजार मामले, 7 हजार के पास कुल मौतें

कब थमेगा कोरोना का कहर? पिछले 24 घंटे में एक बार फिर करीब 10 हजार मामले, 7 हजार के पास कुल मौतें

देश में कई दिनों से लागू लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरीजों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के तकरीबन दस हजार नए...

कब थमेगा कोरोना का कहर? पिछले 24 घंटे में एक बार फिर करीब 10 हजार मामले, 7 हजार के पास कुल मौतें
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 07 Jun 2020 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में कई दिनों से लागू लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरीजों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के तकरीबन दस हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी सात हजार पहुंचने वाली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 246628 हो गई है। पिछले एक दिन में 9971 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण के चलते अब तक 6929 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 82968 हो गई है। इसमें से 42609 मरीज सक्रिय हैं। वहीं अब तक 2969 की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 9228 कोरोना के मरीज हैं। राज्य में 399 लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 27654 हो गई है, जिसमें से 16229 मरीज सक्रिय हैं और उनका इलाज जारी है। दिल्ली में अब तक 761 लोगों की जान गई है।

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीस हजार को पार करके 30152 पहुंच गया है। इसमें से 13506 सक्रिय मरीज हैं और 251 लोगों की जान गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना के 9733 मरीज हैं, जिसमें से 257 की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि शनिवार को दुनियाभर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की फेहरिस्त में इटली को पछाड़ते हुए भारत अब छठवें स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत से आगे अब केवल पांच देश-अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन हैं। खास बात यह कि देश में लगातार तीन दिन से रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

महाराष्ट्र कल तक चीन को पछाड़ देगा:

कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र कल तक चीन से आगे निकल जाएगा। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह तक 24 घंटे के दौरान 2,436 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 82968 हो गए। चीन में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या करीब 84,614 है।

राजस्थान पांचवां 10 हजारी राज्य बना :

कोरोना संक्रमण के मामले में 10 हजार का आंकड़ा पार करने वाला राजस्थान पांचवां राज्य बन गया है।  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात पहले ही 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। राजस्थान में शनिवार सुबह तक संक्रमण के मामले 10,084 थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें