ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशCoronavirus Update: खतरे के संकेत! तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 2151 नए मरीज

Coronavirus Update: खतरे के संकेत! तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 2151 नए मरीज

Coronavirus New Cases: कोरोनावायरस के दैनिक आंकड़े फिर बड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7 संक्रमितों की मौत हुई।

Coronavirus Update: खतरे के संकेत! तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 2151 नए मरीज
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोनावायरस के दैनिक आंकड़े फिर बड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई। नए आंकड़ों के अनुसार, देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है और डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 फीसदी दर्ज किया गया।

खबर है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 848 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। वहीं, अब तक 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

नए आंकड़ों को मिलाकर भारत में कोविड का शिकार हुए मरीजों की संक्या 4 करोड़ 47 लाख 9 हजार 676 पर पहुंच गई है। एक दिन पहले भी देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले नए मामले सामने आए थे और उस दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें