ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशCoronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17296 मामले, कुल संख्या 490401 हुई

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17296 मामले, कुल संख्या 490401 हुई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की जान गई है। इन आंकड़ों की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गई है।  स्वास्थ्य...

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17296 मामले, कुल संख्या 490401 हुई
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jun 2020 09:52 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की जान गई है। इन आंकड़ों की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की मानें तो भारत में अभी तक 15301 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में 1,89,463 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले डेढ़ लाख पहुंचने वाले हैं। अभी तक राज्य में 147741 संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 63357 सक्रिय मरीज हैं और 77453 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 6931 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 73780 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 26586 एक्टिव केस हैं और 44765 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 2429 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक 70977 मामले मिल चुके हैं, जिसमें से 911 लोगों की जान गई है।

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। बीस हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 20193 कुल संक्रमितों में से 611 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 12596 कुल मामले हैं, जिसमें से 542 लोगों की जान गई है।

वहीं, चीन के वुहान से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस सभी देशों को प्रभावित कर चुका है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इससे अब तक चार लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक संक्रमण से दुनिया में 51 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें