Hindi Newsदेश न्यूज़coronavirus: 1 4 lakh Aarogya Setu users alerted via bluetooth contact tracing on possible risk of infection due to proximity to infected patients

आरोग्य सेतु ऐप ने ब्लूटूथ के जरिए 1.4 लाख लोगों को कोरोना खतरे से बचने की दी चेतावनी

कोरोना संकट और लॉकडाउन में आरोग्य सेतु ऐप बड़ी भूमिका रहा है। सरकार ने सोमवार को कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप ने 1.4 लाख यूजर्स को ब्लूटूथ के जरिए कोरोना रोगियों के निकट होने की जानकारी दी है। ऐसे में...

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 May 2020 06:19 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संकट और लॉकडाउन में आरोग्य सेतु ऐप बड़ी भूमिका रहा है। सरकार ने सोमवार को कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप ने 1.4 लाख यूजर्स को ब्लूटूथ के जरिए कोरोना रोगियों के निकट होने की जानकारी दी है। ऐसे में आरोग्य सेतु ऐप ने इन लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाया है। 

बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजता है। जैसे की अगर के इलाके में या फिर करीब कोरोना का मरीज है तो आरोग्य सेतु आपको नोटिफिकेशन के जरिए चेतावनी भेज देता है। इसके अलावा अगर आप कोरोना हॉटस्पॉट या फिर कन्टेंनमेंट जोन में जाते है तब भी आरोग्य सेतु ऐप मैसेज के जरिए आपको चेतावनी देगा।

— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2020

इम्पॉवर्ड ग्रुप के चेयमैन अजय साहनी ने बताया है कि देश में अब तक 9.8 करोड़ स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जा चुका है। यह कल से जियो फीचर स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमने आरोग्य सेतु उपयोगकर्ताओं की डेटा गोपनीयता पर बहुत काम किया है और यह सुनिश्चित किया है कि यूजर्स के डेटा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मरीजों को ट्रैक करने में सरकार का आरोग्य सेतु एप बेहद शक्तिशाली टूल साबित हो रहा है। इसने प्रशासन को देशभर में 650 हॉटस्पॉट को लेकर अलर्ट किया और 300 उभरते हॉटस्पॉट को लेकर भी सावधान किया, नहीं तो चूक हो सकती थी। यह बात नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कही है।  

2 अप्रैल को लॉन्चिंग के बाद से 9.8 करोड़ लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। यह दुनिया में सबसे तेजी से 5 करोड़ डाउनलोड होने वाला एप बन चुका है और 10 करोड़ क्लब में भी सबसे तेजी से शामिल होने वालों में से एक होगा। आरोग्य सेतु एप ने सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दो लक्ष्यों को हासिल करने में मदद की है- पहला कि किसकी जांच हो और दूसरा कहां अधिक जांच होनी चाहिए।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें