ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बीते 24 घंटों में 20,036 नए मामले, 256 लोगों की मौत

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बीते 24 घंटों में 20,036 नए मामले, 256 लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ने त्राही त्राही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना के नया स्ट्रेन से लोगों के सक्रमित होने का सिलसिला देखा गया है। लेकिन पुराने वायरस का असर अब भी देश में देखा जा...

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बीते 24 घंटों में 20,036 नए मामले, 256 लोगों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 01 Jan 2021 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ने त्राही त्राही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना के नया स्ट्रेन से लोगों के सक्रमित होने का सिलसिला देखा गया है। लेकिन पुराने वायरस का असर अब भी देश में देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के नए  20,036 मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1,02,86,710 तक पहुंच गया है। 

वायरस की रफ्तार भले ही देश में कम हुई हो लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बराबर बना हुआ है। कोरोना से मरने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में देश के भीतर 256 लोगों की जानें चली गई। कल ये संख्या 299 थी। आज कोरोना से मरने वाले आंकड़ों में कमी देखने को मिली है। कोरोना से मरने वाले कुल आंकड़ों की बात करें तो देश का डेथ टोल 1,48,994 तक पहुंच गया है।

हालांकि देश का रिकवरी रेट बेहतर हुआ है और इसे अच्छी खबर की तरह देखा जा रहा है। जितने लोग वायरस से संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग हर रोज वायरस से रिकवर कर रहे हैं। बीते 24 घंटों में 23,181 कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल कोरोना के 2,54,254 एक्टिव मामले हैं। देशभर में 98,83,461  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- नए साल पर मिलेगी खुशखबरी? ड्राई रन से पहले वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को लेकर आज अहम बैठक, जानें टीकों की रेस में कौन-कौन

ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही भारत में कोरोना की वैक्सीन आने जा रही है, नए साल के मौके पर देश को कोरोना की वैक्सीन का तोहफा मिल सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, (सीडीएससी) के विशेषज्ञों की समिति ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति देने के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आग्रह और 'कोवैक्सीन' के आपात इस्तेमाल को अनुमति देने के भारत बायोटेक के आग्रह पर विचार करने के लिए आज यानी एक जनवरी को फिर से बैठक करेगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें