ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना वायरस का खौफ: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने पैरेंट्स को भेजी एडवाइजरी, सर्दी-जुकाम हो तो न भेजें बच्चों को स्कूल

कोरोना वायरस का खौफ: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने पैरेंट्स को भेजी एडवाइजरी, सर्दी-जुकाम हो तो न भेजें बच्चों को स्कूल

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्कूलों की तरफ से पैरेंट्स को एडवाइजरी भेजकर यह कहा गया है कि अगर उनके बच्चों को खाँसी-जुकाम है तो उन्हें स्कूल न भेजें। इसके साथ ही, यह...

कोरोना वायरस का खौफ: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने पैरेंट्स को भेजी एडवाइजरी, सर्दी-जुकाम हो तो न भेजें बच्चों को स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली। Tue, 03 Mar 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्कूलों की तरफ से पैरेंट्स को एडवाइजरी भेजकर यह कहा गया है कि अगर उनके बच्चों को खाँसी-जुकाम है तो उन्हें स्कूल न भेजें। इसके साथ ही, यह भी कहा गया है जरूरत पड़ने पर छुटिट्यां भी दी जा सकती हैं।

एक छात्र के पिता की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियाती तौर पर नोएडा के दो प्राइवेट स्कूलों ने मंगलवार को अगले कुछ दिनों के लिए क्लास रद्द कर दी हैं।

गुरुग्राम के शिव नादर स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सागर ने पैरेंट्स को भेजे नोट में लिखा है, 'कृपया इस बात को सुनिश्चित करें कि अगर आपके बच्चों को खांसी-जुकाम है तो उन्हें स्कूल न भेजें। हम इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों हर आधे घंटे पर अपने हाथों को धोएं। कृपया, आप भी यह अपने घरों पर भी सुनिश्चत करें कि आप खुद, आपके घरेलू स्टाफ और बच्चे भी घर पर ऐसा करे।'

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 24 संदिग्ध मरीजों को ITBP कैंप किया गया शिफ्ट, 21 इटालियन और 3 भारतीय शामिल

उन्होंने आगे कहा- बड़े बच्चे अपने पर्नसल सेनिटाइजर लेकर भी आ सकते हैं। हम उन छोटे बच्चों के लिए सैनिटाइजर लाने की वकालत नहीं कर रहे हैं जो मुंह में ऊंगली लेते हैं, क्योंकि इसमें एल्कोहलिक कंटेंट की मात्रा काफी ज्यादा रहती है। हर्बल बेहतर विकल्प हो सकता है, लेकिन कम असरदार होता है।

द्वारका के एक अन्य स्कूल ने पैरेंट्स को एडवाइजरी भेजते हुए कहा- “कृप्या उन बच्चों को मास्क न पहनाएं जो बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि ऐसा करने से मुंह के आसपास ज्यादा बैक्टीरिया के होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में यहां पर ज्यादा हाथ लगाने पर इन्फैक्शन हो सकता है।”

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के एक और मरीज की पहचान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें