ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार

कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार

पश्चिम बंगाल जेल विभाग कोरोना वायरस के मद्देनजर आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार कर रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) अरुण गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप के...

कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार
एजेंसी,कोलकाताThu, 19 Mar 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल जेल विभाग कोरोना वायरस के मद्देनजर आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों को पैरोल पर रिहा करने पर विचार कर रहा है। अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) अरुण गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या आजीवन कारावास की सजा काट रहे उन दोषियों को पैरोल दिया जाना चाहिये, जो इसके इच्छुक हैं और जिन्हें रिहा किया जा सकता है।

जेल विभाग के एक और वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। हम विचार-विमर्श कर रहे हैं कि क्या ऐसा किया जा सकता है, क्योंकि जेलों में कैदी काफी ज्यादा हैं और जगह कम। उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के नियमों के अनुसार एक साथ रखे गए लोगों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में लगभग 60 जेल हैं, जिनमें लगभग 25,000 कैदी हैं। इनमें से 7,000 को दोषी करार दिया जा चुका है और बाकी के खिलाफ सुनवाई चल रही है।

अधिकारी ने कहा कि इन 7,000 कैदियों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी भी शामिल हैं। हम उनसे बात करके यह पता लगा रहे हैं कि उनमें से कौन-कौन पैरोल लेना चाहता है। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि किन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक...17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं। अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 149 मामले हैं। उसके अनुसार, अभी तक 20 लोगों का इलाज हो चुका है, या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या फिर वे कहीं और चले गए हैं। जबकि चार अन्य लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में 19, केरल में दो विदेशियों सहित 27, कर्नाटक में 14, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार और तेलंगाना में दो विदेशियों सहित छह मामलों की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में दो विदेशियों सहित सात, तमिलनाडु तीन और पंजाब में दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई हैं वहीं हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों सहित 17 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें