ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना के पॉजिटिव केस में 3 दिनों में कमी की रुझान, एक दिन में रिकॉर्ड 94 हजार लोग स्वस्थ

कोरोना के पॉजिटिव केस में 3 दिनों में कमी की रुझान, एक दिन में रिकॉर्ड 94 हजार लोग स्वस्थ

पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी का रुझान दिख रहा है। हालांकि, यह कमी मामूली है, लेकिन तीन दिन तक यह रुझान जारी रहना उम्मीद की किरण दिखाता है। यदि आने वाले दिनों में भी यह कमी...

कोरोना के पॉजिटिव केस में 3 दिनों में कमी की रुझान, एक दिन में रिकॉर्ड 94 हजार लोग स्वस्थ
विशेष संवाददात, हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Mon, 21 Sep 2020 05:36 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी का रुझान दिख रहा है। हालांकि, यह कमी मामूली है, लेकिन तीन दिन तक यह रुझान जारी रहना उम्मीद की किरण दिखाता है। यदि आने वाले दिनों में भी यह कमी जारी रहती है तो फिर यह कोरोना के मोर्चे पर एक सकारात्मक संकेत होगा।

17 सितंबर को कोरोना के 97894 नए मामले आए थे, लेकिन 18 सितंबर को यह संख्या 96424, 19 सितंबर को 93337 तथा 20 सितंबर को 92605 दर्ज की गई है। इस महीने 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 97570 मामले आए थे, जबकि सबसे कम एक सितंबर को 69921 मामले दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 94 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं। यह संख्या नए मरीजों की तुलना में ज्यादा है। यह भी कोरोना के मोर्चे पर एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि बीमारी होने वालों से स्वस्थ होने वाले ज्यादा हो गए हैं।

रोगियों के ठीक होने की दर 79.68 फीसदी
24 घंटे में 94,612 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर 79.68 हो गई है। इसी अवधि के दौरान 92,605 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 54,00,619 हो गई। कोरोना से 1,133 रोगियों की मौत हुई है। इसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 86,752 हो गई है। देश में कोरोना से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,03,043 हो गई है। कोरोना संबंधी मृत्यु दर अब 1.61 प्रतिशत है। देश में अब भी 10,10,824 लोग वायरस से संक्रमित हैं। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 18.72 प्रतिशत है।

60 फीसदी ठीक हुए मरीज पांच राज्यों से
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक हुए नए मरीजों में से 60 फीसदी पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। वहीं 52 प्रतिशत नए मामले में भी इन्हीं पांच राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 23,000 मरीज महाराष्ट्र में ठीक हुए हैं, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10-10 हजार मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

एक दिन में रिकॉर्ड 12 लाख से ज्यादा जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देश में रिकॉर्ड 12,06,806 नमूनों की जांच की गई। अब तक देशभर में कुल 6,36,61,060 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें