ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशभारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार, 24 घंटों में सामने आए 86,052 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार, 24 घंटों में सामने आए 86,052 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए हैं और 1,141 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 58 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कुल...

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार, 24 घंटों में सामने आए 86,052 नए मामले
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 25 Sep 2020 09:39 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए हैं और 1,141 मौतों के साथ कुल आंकड़ा 58 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कुल  58,18,571 मामलों में 9,70,116 सक्रिय, 47,56,165 ठीक हो चुके और 92,290 मौतें शामिल हैं।  

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या ने बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार पांच दिनों में देश में हर रोज सामने आए कोरोना के पॉजिटिव केसों से अधिक रिकवरी करने वालों की संख्या है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले पांच दिनों का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत में लगातार पिछले पांच दिनों से कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के सामने आए नए केसों की संख्या से अधिक है। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक यानी लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या रही है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या ने बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार पांच दिनों में देश में हर रोज सामने आए कोरोना के पॉजिटिव केसों से अधिक रिकवरी करने वालों की संख्या है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले पांच दिनों का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत में लगातार पिछले पांच दिनों से कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के सामने आए नए केसों की संख्या से अधिक है। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक यानी लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को 93337 नए करोना केस मिले थे, जबकि 95880 रिकवरी के मामले सामने आए थे। ठीक उसी तरह 20 सितंबर को 92605 कोरोना के नए केस थे, जबकि 94612 रिकवरी के केस थे। 21 सितंबर को 86961 कोरोना के नए केस आए और उस दिन ठीक होने वालों की संख्या 93356 थी। वहीं, 22 सितंबर को 75083 नए केस आए और रिकवरी की संख्या 101468 थी। इसके अलावा, 23 सितंबर को 83347 नए केस मिले, जबकि इससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 89746 थी। इन आंकड़ों में एक दिन यानी 22 को रिकवरी केसों का आंकड़ा एक लाख पार था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें