कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटे में लगभग हर मिनट में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी के मुताबिक, कल 83,883 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में कोरोना अपने पीक पर पहुंच चुका है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात सितंबर से मेट्रो सर्विस फिर से शुरू होने वाली है। इससे पहले कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस वैश्विक महामारी से 1043 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 67,376 हो गई है।
Single-day spike of 83,883 new positive cases & 1,043 deaths reported in India, in the last 24 hours.#COVID19 case tally in the country stands at 38,53,407 including 8,15,538 active cases, 29,70,493 cured/discharged/migrated & 67,376 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/J4rOeHJVx8
— ANI (@ANI) September 3, 2020
बीते 24 घंटे के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 38,53,407 हो गए हैं। इसमें 8,15,538 एक्टिव केस हैं। वहीं, अभी तक 29,70,493 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।
बिहार में लापरवाही पर रही भारी, शहरी क्षेत्रों में 20 प्रतिशत तक बढ़े केस
बिहार में 16 दिनों में शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 10 अगस्त को राज्य के शहरी इलाकों में 19 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज थे। जो, कि 27 अगस्त को बढ़कर 39 फीसदी हो गए। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 10 अगस्त को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 81 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज थे। जबकि ग्रामीण इलाकों में 27 अगस्त तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गयी और यह 61 फीसदी हो गयी।
यह भी पढ़ें- हर 5-7 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, जानें कैसे पहले से अलग होगी दिल्ली मेट्रो
विभागीय सूत्रों के अनुसार 10 अगस्त तक राज्य में 82 हजार 741 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। जबकि 27 अगस्त तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 850 हो गयी। इस प्रकार, 16 दिनों में राज्य में कुल 46 हजार 109 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।