ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजवाबः कांग्रेस ने चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्ता देने वाले बयान से खुद को किया अलग

जवाबः कांग्रेस ने चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्ता देने वाले बयान से खुद को किया अलग

कांग्रेस ने पी चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्ता देने के बयान पर अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि यह एक व्यक्ति की राय हो सकती है, पार्टी की राय नहीं है।    काग्रेस ने...

जवाबः कांग्रेस ने चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्ता देने वाले बयान से खुद को किया अलग
नयी दिल्ली, एजेंसी।Sun, 29 Oct 2017 08:44 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने पी चिदंबरम के जम्मू-कश्मीर को स्वायत्ता देने के बयान पर अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि यह एक व्यक्ति की राय हो सकती है, पार्टी की राय नहीं है।   

काग्रेस ने कहा है कि किसी व्यक्ति की राय जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो। बता दें कि चिंदबरम ने शनिवार जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की हिमायत की, जिसकी बीजेपी ने तीखी आलोचना की है।

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा। साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो। 

क्या कहा था पूर्व केंद्रीय मंत्री ने
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में वार्ता के रूप में दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति को मुद्दे से ध्यान भटकाने वाला कदम बताया है। उन्होंने कश्मीरियों की आजादी की मांग को समझाते हुए कहा, 'वहां के लोगों का आजादी से मलतब स्वायत्तता से है, जिस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।'

 उन्होंने क​हा, 'सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व चीफ दिनेश्वर शर्मा की जम्मू-कश्मीर में वार्ताकार के रूप में नियुक्ति जरूर की है, लेकिन राज्य को लेकर उसकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं आया है। सरकार अभी भी कश्मीर मुद्दे का सेना के जरिए ही समाधान चाहती है।' उन्होंने कहा, 'कश्मीर के लोगों से मेरी बातचीत के जरिए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि जब भी वे आजादी की मांग करते हैं तो दरअसल, इसमें ज्यादातर लोगों की आजादी का मतलब स्वायत्तता से होता है।'

राजकोट:पी चिदंबरम ने बताया कश्मीरियों की 'आजादी' की मांग का मतलब

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें