Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Rahul Gandhi questions performance new NDA government first 15 days - India Hindi News

'ट्रेन हादसा, आतंकी हमला और नीट घोटाला', NDA सरकार के पहले 15 दिनों का राहुल गांधी ने मांगा हिसाब

कांग्रेस लीडर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 June 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई NDA सरकार के पहले 15 दिनों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करके एनडीए के पहले 15 दिनों के कार्यकाल की खामियों का जिक्र किया। इसमें उन्होंने ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले से लेकर नीट परीक्षा पर मचे घमासान का हवाला दिया। इस तरह के कुल 10 मुद्दे उन्होंने उठाए। राहुल ने कहा कि साइकोलॉजिकल बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।

राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिनों के कार्यकाल की जो खामियां बताईं वो इस प्रकार हैं... 
1. भीषण ट्रेन दुर्घटना
2. कश्मीर में आतंकवादी हमले
3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
4. NEET घोटाला
5. NEET PG निरस्त
6. UGC NET का पेपर लीक
7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
8. आग से धधकते जंगल
9. जल संकट
10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

कांग्रेस लीडर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।' 

'पीएम मोदी-अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे'
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर वह हमला नहीं होने देंगे।’ उनका यह भी कहना था कि यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है। नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है। कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे।’ 

अगला लेखऐप पर पढ़ें