Hindi Newsदेश न्यूज़Congress MLA form gwalior supports PM modi Diya Jalao appeal and share vajpayee poem

लॉकडाउन के बीच MP कांग्रेस में फिर फूट? विधायक प्रवीण पाठक ने PM मोदी के 'दीया जलाने' के आह्वान का किया समर्थन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए 'दीया जलाने' के आह्वान का समर्थन किया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण...

Himanshu Jha एजेंसी, ग्वालियरSun, 5 April 2020 07:39 PM
share Share
Follow Us on
लॉकडाउन के बीच MP कांग्रेस में फिर फूट? विधायक प्रवीण पाठक ने PM मोदी के 'दीया जलाने' के आह्वान का किया समर्थन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए 'दीया जलाने' के आह्वान का समर्थन किया है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के जरिए कहा है कि यही एकता प्रदर्शित करने का समय है।

नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के तीन बार के विधायक और मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह को हराकर पहली बार विधायक बने पाठक ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो संदेश अपलोड करके कहा, ''लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने नाते देश के मुखिया की अपील के सम्मान में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए एक दीप जरूर जलाएं। राष्ट्र प्रथम होना चाहिए, जीवन में उसके उपरांत, कुछ और उसके बाद।''

— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) April 5, 2020

इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की एक पंक्ति, आओ फिर से दिया जलाएं लिखी है।

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा, ''यह देश की एकता की बात है और हर मामले को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। मैंने देश के मुखिया यानी प्रधानमंत्री का समर्थन किया है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं और इसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें