Hindi NewsIndia NewsCongress Leader Salman Khurshid On Opposition Unity Who Should Say I Love You First Nitish Kumar - India Hindi News

'पहले आई लव यू कौन बोलेगा', नीतीश के बयान पर बोले सलमान खुर्शीद; क्या संदेश?

विपक्षी एकता बनाने और भाजपा का मुकाबला करने की कांग्रेस पार्टी की मंशा पर बोलते हुए खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले आई लव यू बोलता है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Feb 2023 05:50 PM
share Share
Follow Us on
'पहले आई लव यू कौन बोलेगा', नीतीश के बयान पर बोले सलमान खुर्शीद; क्या संदेश?

अगले साल 2024 होने वाले आम चुनावों से पहले विपक्षी एकता को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी  दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए। नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मौजूदा सवाल यह है कि विपक्षी एकता के लिए पहले हां कौन बोलता है। 

विपक्षी एकता बनाने और भाजपा का मुकाबला करने की कांग्रेस पार्टी की मंशा पर बोलते हुए खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले आई लव यू बोलता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी उसी कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाग लिया था।

भाकपा माले द्वारा "संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ" शीर्षक से आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार ने कहा कि (विपक्षी दलों का) गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि लोकसभा में अभी 300 से ज्यादा सीटों वाली भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके। 

खुर्शीद ने नीतीश कुमार के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "माननीय मुख्यमंत्री, आपने कई बिंदु बनाए, कुछ स्पष्ट रूप से और अन्य अप्रत्यक्ष रूप से। जहां तक मेरी अपनी पार्टी के बारे में मेरी समझ है, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जो आपकी मंशा है वैसा हम भी चाहते हैं। लेकिन स्थिति दो प्रेमियों जैसी है जो अपना समय यह तय करने में लगा रहे हैं कि पहले किसे आई लव यू कहना चाहिए।" खुर्शीद की बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। 

अपने चुटीले बयानों के लिए फेमस खुर्शीद ने कहा, "कभी-कभी ऐसा होता है जब एक अनुभवहीन प्रेमी पहले कदम उठाने से हिचकता है।" बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की पुरानी राजनीतिक दुश्मनी छोड़ने के लिए तारीफ करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बिहार मॉडल (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) गुजरात मॉडल के व्यवहार्य विकल्प के रूप में काम करता है।"

इससे पहले नीतीश कुमार ने सलमान खुर्शीद की ओर मुड़ते हुए कहा, "मैं कांग्रेस में अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि यात्रा बहुत अच्छी रही। लेकिन उन्हें यहां नहीं रुकना चाहिए।" नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से उनके अलग होने के बाद से भाजपा के राज्य में विस्तार के प्रयासों में कमी आई है, "लेकिन हमे ऐसी ही उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर भी हासिल करने की जरूरत है।"