ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशBudget 2019: चिदंबरम बोले, बजट से किसी वर्ग को उचित राहत नहीं, कर का बोझ बढ़ा

Budget 2019: चिदंबरम बोले, बजट से किसी वर्ग को उचित राहत नहीं, कर का बोझ बढ़ा

Budget 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि नयी मोदी सरकार के पहले आम बजट से समाज के किसी भी वर्ग को उचित राहत नहीं मिली है और साथ ही कर का बोझ...

Budget 2019: चिदंबरम बोले, बजट से किसी वर्ग को उचित राहत नहीं, कर का बोझ बढ़ा
नई दिल्ली, एजेंसीFri, 05 Jul 2019 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

Budget 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि नयी मोदी सरकार के पहले आम बजट से समाज के किसी भी वर्ग को उचित राहत नहीं मिली है और साथ ही कर का बोझ भी बढ़ा दिया गया।

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, 'क्या कभी कोई ऐसा बजट आया है जिसमें कुल राजस्व, कुल ख़र्च, वित्तीय घाटे, राजस्व घाटे और वित्तीय रियायतों का उल्लेख नहीं है? हम अब तक चली आ रही परंपराओं से इस सरकार के अलग जाने से स्तब्ध हैं।'

ये भी पढ़ें: बजट 2019: गांव, गरीब और किसान पर सरकार का ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश किए गए वित्त वर्ष 2019-20 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम ने कहा, 'आम नागरिकों या जानकार अर्थशास्त्रियों की आवाज को सुने बिना यह बजट तैयार किया गया। यह बजट आर्थिक समीक्षा से पैदा हुई मामूली उम्मीदों के मुताबिक नहीं है।'
 
चिदंबरम ने दावा किया, 'वित्त मंत्री ने किसी भी वर्ग को उचित राहत नहीं पहुंचाई है। इसके उलट उन्होंने कई वस्तुओं और पेट्रोल एवं डीजल पर कर का बोझ बढ़ा दिया।'

ये भी पढृें: बजट 2019: रक्षा बजट में बढ़ोतरी की उम्मीदों पर फिरा पानी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें