ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार ने बनाया नौकरियां खत्म करने का रिकॉर्ड

कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार ने बनाया नौकरियां खत्म करने का रिकॉर्ड

कांग्रेस (Congress) ने 'नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस' (एनएसएसओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा होने से जुड़े आंकड़े सरकार...

कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार ने बनाया नौकरियां खत्म करने का रिकॉर्ड
नई दिल्ली, एजेंसीThu, 31 Jan 2019 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस (Congress) ने 'नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस' (एनएसएसओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा होने से जुड़े आंकड़े सरकार छिपा रही है और इसी वजह से राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो स्वतन्त्र सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एनएसएसओ के आंकड़े पर आधारित एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी जी, बेरोज़गारी दर 45 साल में सबसे ज़्यादा! इसीलिये आप डेटा छिपा रहे थे। इसीलिये सांख्यिकी आयोग में इस्तीफ़े हुए।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली: मंडी हाउस से संसद मार्ग तक आज पैदल मार्च करेंगे तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा, 'वादा था हर साल 2 करोड़ नौकरियों का, पर आपकी सरकार ने तो नौकरियाँ ख़त्म करने का रिकॉर्ड बना दिया।' सुरजेवाला ने कहा, ''देश को नहीं चाहिये, युवाओं के भविष्य से खेलने वाली ऐसी भाजपा सरकार।'
    
उन्होंने जो खबर शेयर की है उसमें दिए गए एनएसएसओ के आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 वर्षों के दौरान उच्चतम स्तर है।

ये भी पढ़ें: Budget Session:राफेल डील पर CAG की रिपोर्ट तैयार, संसद में हो सकती है पेश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें