ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेंद्र सरकार के बजट पर कांग्रेस का हमला, कहा- GDP की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं

केंद्र सरकार के बजट पर कांग्रेस का हमला, कहा- GDP की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं

कांग्रेस ने बजट-2020-21 पेश किए जाने के बाद सोमवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं है और इसमें...

केंद्र सरकार के बजट पर कांग्रेस का हमला, कहा- GDP की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं
Madan Tiwariएजेंसियां,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने बजट-2020-21 पेश किए जाने के बाद सोमवार को दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं है और इसमें अर्थव्यवस्था को गति देने पर ध्यान नहीं दिया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ''वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है। 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।'' उन्होंने दावा किया कि देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य बात यह है कि अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाओ, सिर्फ देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचो।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। इसमें सरकार ने देश में बुनियादी अवसंरचना के सृजन के जरिए आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में पूंजीगत व्यय को 34.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से वित्त वर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही कोरोना के टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें