VIDEO: दार्जिलिंग में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं CM ममता बनर्जी, सड़क किनारे लगे स्टॉल पर बनाया मोमो
ममता अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ स्टॉल पर पहुंच गईं और खुद मोमो बनाने लगीं। ममता के मोमो बनाने की वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टॉल पर सीएम ममता और कुछ महिलाएं मोमो बनाते दिख रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को दार्जिलिंग में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान दीदी की नजर सड़क किनारे लगे स्टॉल पर पड़ी, जहां मोमो बनाए जा रहे थे। ममता अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ स्टॉल पर पहुंच गईं और खुद मोमो बनाने लगीं। ममता के मोमो बनाने की वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टॉल पर सीएम ममता और कुछ महिलाएं मोमो बनाते दिख रही हैं।
सीएम बनर्जी ने स्टॉल पर काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की और उनके काम की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चाय पर चर्चा' के जवाब में इसे 'मोमो विथ ममता' के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं, ममता का यह अलग अंदाज उनके समर्थकों को काफी पसंद आया है। ममता बनर्जी की राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने इसे लेकर दीदी का काफी तारीफ की है।
उत्तरी बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर ममता
मालूम हो कि ममता इन दिनों उत्तरी बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि आज वह कोलकाता के लिए रवाना होने वाली हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के चुनाव के लिए तैयारियां जल्द शुरू की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।