ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअरुण जेटली बोले, चुनाव प्रचार रोकने का आदेश ‘क्लासिक केस’

अरुण जेटली बोले, चुनाव प्रचार रोकने का आदेश ‘क्लासिक केस’

भाजपा नेता अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार अभियान को एक दिन पहले रोकने का आदेश राज्य में संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक ‘क्लासिक केस’...

अरुण जेटली बोले, चुनाव प्रचार रोकने का आदेश ‘क्लासिक केस’
एजेंसी,नई दिल्लीWed, 15 May 2019 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार अभियान को एक दिन पहले रोकने का आदेश राज्य में संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक ‘क्लासिक केस’ है। 

कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा के कारण आयोग ने फैसला किया है कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम खत्म होना था। 

जेटली ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रभावी तरीके से कहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात अराजक हैं। 
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस राज्य में हुई हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है।

चुनाव आयोग के फैसले पर भड़कीं ममता, कहा- गुस्से में हैं बंगाल के लोग

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव हटाए गए, एक दिन पहले खत्म होगा प्रचार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें