ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबंगाल में बीजेपी-TMC कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें

बंगाल में बीजेपी-TMC कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा 17 दिन में राज्य के छह जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह दिखा।

बंगाल में बीजेपी-TMC कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें
Ashutosh Rayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 03 Dec 2022 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाई कोर्ट ने सार्वजनिक भूमि पर बने एक धर्मार्थ अस्पताल के लीज डीड को रद्द करते हुए एक गंभीर टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र की अंतरात्मा के रक्षक होने के नाते, जब दिन के उजाले में न्याय के सिर पर बुलडोजर चलाया जा रहा हो, तो अदालत आंख नहीं मूंद सकती है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह न्याय का उपहास है कि सार्वजनिक भूमि पर एक धर्मार्थ अस्पताल चालने, उपचार सुविधाएं प्रदान करने जैसे नेक काम में योगदान देने वाली संस्था को लीज डीड को लेकर इस तरह का सामना करना पड़ रहा है। एक संवैधानिक अदालत और लोकतंत्र की अंतरात्मा की रखवाली होने के नाते, यह अदालत उस समय आंख नहीं मूंद सकती जब दिन के उजाले में न्याय के सिरों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा हो। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-

बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, दफ्तर जलाया

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले के होटुगंज इलाके में आज तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। ये झड़प उस दिन हुई जब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उसी जिले के डायमंड हार्बर में रैली कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है और वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई है। NDTV को अधिकारियों ने बताया है कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान कांग्रेस की मुश्किल हल? BJP पर क्या असर

भारत जोड़ो यात्रा कल यानी रविवार को राजस्थान में एंट्री करेगी। इसका एंट्री प्वॉइंट है झालावाड़। राजस्थान में कांग्रेस के पास सत्ता होते हुए भी उसके लिए यहां स्थितियां बहुत अनुकूल नहीं रही हैं। खासतौर पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद की स्थिति ने उसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अब जबकि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंच रही है, कांग्रेस को उम्मीद है कि इससे उसे बूस्ट मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की निगाह भी इस यात्रा पर होगी। वजह, भाजपा आगामी चुनाव पर नजरें गड़ाए हुए है। उसे उम्मीद है कि वह यहां पर सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहेगी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

दिल्ली दंगे से जुड़े एक केस में उमर खालिद बरी, पुलिस ने किया था विरोध 

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी में 2020 में हुए दंगों से जुड़े एक केस में उमर खालिद और खालिद सैफी को आरोप मुक्त कर दिया है। अदालत उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक केस की सुनवाई कर रही थी। मालूम हो कि फरवरी 2020 में CAA और NRC के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में कई मौतें हुई थीं। बड़ी संख्या लोग घायल भी हुए थे। अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा है इसके ब्यौरे का इंतजार है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

गर्लफ्रेंड सबा को प्रोटेक्ट करने के चक्कर में ऋतिक रोशन ने फैन को मारा

ऋतिक रोशन, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वह कई बार सबा के साथ टाइम स्पेंड करते दिखे। कभी वह सबा के साथ लंच या डिनर डेट पर जाते तो कभी वेकेशन पर। अब बीती रात ऋतिक, सबा के साथ डिनर पर हए। डिनर से आने के बाद दोनों जब रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ वहां जमा हो गई। ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा को लेकर प्रोटेक्टिव हो गए और जब वह गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने कुछ फैंस को हाथ से साइड कर दिया। इसके बाद उन्होंने सबा को गाड़ी में बिठाया और फिर खुद बैठे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

रोहित ने BAN को बताया चैलेंजिंग टीम, कहा- आसान नहीं होगा टक्कर मिलेगी

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह बांग्लादेश को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं, जिसने पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''पिछले 7-8 सालों में बांग्लादेश एक अलग टीम बन गई है। वे एक चैलेंजिंग टीम है। हमें उनके खिलाफ आसानी से जीत नहीं मिली है और जीतने के लिए उनके खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में काफी करीबी मुकाबला हुआ था। 2015 में हमने यहां सीरीज गंवाई थी। किसी भी तरह से हम यहां यह सोचकर नहीं आए हैं कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है। वे बहुत बेहतर हैं।' क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें