CJI Deepak Mishra asked the petitioners to Avoid futile lawsuits CJI दीपक मिश्रा ने याचिकाकर्ताओं से कहा - व्यर्थ के मुकदमों से बचें, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCJI Deepak Mishra asked the petitioners to Avoid futile lawsuits

CJI दीपक मिश्रा ने याचिकाकर्ताओं से कहा - व्यर्थ के मुकदमों से बचें

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने रविवार को लोगों से अनुरोध किया वे महत्वहीन मुकदमे करने से बचें और विवाद को अन्य तरीकों से सुलझाने का भी प्रयास करें। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अगले...

कटक, एजेंसी Mon, 10 Sep 2018 12:07 AM
share Share
Follow Us on
CJI दीपक मिश्रा ने याचिकाकर्ताओं से कहा - व्यर्थ के मुकदमों से बचें

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने रविवार को लोगों से अनुरोध किया वे महत्वहीन मुकदमे करने से बचें और विवाद को अन्य तरीकों से सुलझाने का भी प्रयास करें। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे मिश्रा ने कहा कि मुकदमा दायर करने के लिए आपका स्वागत है। लेकिन व्यर्थ के मुकदमों से बचा जाए।  हालांकि उन्होंने कहा कि अगर लोगों की चिंताएं स्वाभाविक है तो अदालतें मुकदमा दायर करने के लिए उनका स्वागत करती हैं। 

सीजेआई मिश्रा ने कहा, ''मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं कि आपको किसी वजह से नहीं लड़ना चाहिए। लेकिन जब वजह बहुत छोटी हो और अन्य तरीकों से उसे सुलझाया जा सकता है तो इसे सुलझा लीजिए। क्योंकि यह भी न्याय तक पहुंच के उद्देश्य को पूरा करता है। मिश्रा ओडिशा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थायी इमारत की आधारशिला रखने तथा राज्य के सभी 30 जिलों में विधि सहायता प्रतिष्ठान न्याय संजोग के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।