ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशPM मोदी और अमित शाह ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के साथ जोड़ा ये शब्द

PM मोदी और अमित शाह ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के साथ जोड़ा ये शब्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर बदला अपना नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया है। इसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम...

Chowkidar Narendra Modi (Twitter Screenshot)
1/ 2Chowkidar Narendra Modi (Twitter Screenshot)
Narendra Modi Amit Shah (HT Photo)
2/ 2Narendra Modi Amit Shah (HT Photo)
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 17 Mar 2019 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर बदला अपना नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया है। इसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर 'चौकीदार अमित शाह' कर लिया। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है।'  इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया था।

गौरतलब है कि मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ''चौकीदार" बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान समझौते में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर बार-बार निशाना साधकर कहते रहे हैं, ''चौकीदार चोर है।" अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर के 'चायवाला' टिप्पणी को भी भाजपा ने चुनाव अभियान का हिस्सा बनाया था।

जानें, अब तक किन-किन बड़े नेताओं ने अपने नाम के साथ जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

रेल मंत्री रहे मुकुल रॉय ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

सांसद पूनम महाजन ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने भी अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' शब्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार (16 मार्च) को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर 'मैं भी चौकीदार' से चुनावी मुहिम की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा था, ''आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।"

मोदी ने कहा था कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। उन्होंने कहा, ''आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार।" मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ''चौकीदार बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा।" नरेंद्र मोदी के 31 मार्च को देशवासियों को संबोधित करेंगे। नरेन्द्र मोदी एप पर 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत संकल्प लेने की मुहिम शुरू की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें