ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपिछले महीने लद्दाख में 300 मीटर तक घुस आए थे चीनी सैनिक, लगा लिए थे टेंट

पिछले महीने लद्दाख में 300 मीटर तक घुस आए थे चीनी सैनिक, लगा लिए थे टेंट

चीनी सेना के जवानों के एक समूह ने पिछले महीने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक इलाके में करीब 300 मीटर तक घुसपैठ की और क्षेत्र में चार टेंट लगाए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन के जवान...

पिछले महीने लद्दाख में 300 मीटर तक घुस आए थे चीनी सैनिक, लगा लिए थे टेंट
नई दिल्ली, एजेंसी।Tue, 14 Aug 2018 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

चीनी सेना के जवानों के एक समूह ने पिछले महीने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक इलाके में करीब 300 मीटर तक घुसपैठ की और क्षेत्र में चार टेंट लगाए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन के जवान घुमंतू जाति के रूप में भारतीय सीमा में घुस आए और उन्होंने टेंट लगा लिए।

सूत्रों ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में घुसपैठ हुई और कुछ दिन बाद भारतीय पक्ष द्वारा उनके स्थानीय कमांडर के सामने आधिकारिक रूप से यह मुद्दा उठाने के बाद चीनी सैनिकों द्वारा पांच में से चार तंबू हटा लिये गये। सूत्रों ने कहा कि इस तरह की घुसपैठ सामान्य नहीं है और चीनी अधिकारियों के साथ उचित मंच पर इन घटनाओं का मुद्दा उठाया जाएगा। 

भारत और चीन करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 2016 में 273 से बढकर 2017 में 426 हो गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें