ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगिलगिट-बाल्टिस्तान में विवादित बांध पर चीन-पाक संपर्क में

गिलगिट-बाल्टिस्तान में विवादित बांध पर चीन-पाक संपर्क में

चीन ने इस बात से साफ इनकार किया है कि उसने विवादित गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में डियामेर-भाषा बांध के पूरे मालिकाना हक और संचालन संबंधी अधिकार की मांग की है। चीन की शीर्ष योजना संस्था नेशनल...

गिलगिट-बाल्टिस्तान में विवादित बांध पर चीन-पाक संपर्क में
हिटी,नई दिल्लीThu, 14 Dec 2017 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने इस बात से साफ इनकार किया है कि उसने विवादित गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में डियामेर-भाषा बांध के पूरे मालिकाना हक और संचालन संबंधी अधिकार की मांग की है। चीन की शीर्ष योजना संस्था नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमिशन (एनडीआरसी) ने यह बात कही है। एनडीआरसी ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है। 

भारत, पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में सिंधु नदी पर बनने वाली इस परियोजना का लगातार विरोध कर रहा है। नवंबर में पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से इस बांध परियोजना को अलग कर लिया था। पाकिस्तान ने आर्थिक मदद की एवज में चीन द्वारा लगाई गई शर्तें नामंजूर कर दी थी। 

फिलहाल चीन के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में ताजा अपडेट देने से इनकार कर दिया है। 

गौरतलब है कि भारत को पीओके से गुजरने वाली सीपीईसी परियोजना पर गहरी आपत्ति रही है और इसलिए इस साल मई में हुई बेल्‍ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) की बैठक में वह शामिल नहीं हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें