15 से 18 साल के बच्चे कहां लगवाएं टीका, कोविन पर कैसें करें रजिस्टर; जानें हर जवाब
15 से 18 साल के बच्चे कोविन ऐप पर 1 जनवरी से कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देश में 3 जनवरी यानी रजिस्ट्रेशन शुरू होने के दो दिन बाद टीकाकरण अभियान का नए चरण की शुरुआत हुई है। सोमवार...

इस खबर को सुनें
15 से 18 साल के बच्चे कोविन ऐप पर 1 जनवरी से कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। देश में 3 जनवरी यानी रजिस्ट्रेशन शुरू होने के दो दिन बाद टीकाकरण अभियान का नए चरण की शुरुआत हुई है। सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आरएस शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए दसवीं क्लास की आईडी के विकल्प को भी जोड़ा गया है क्योंकि सारे बच्चों के पास आधार कार्ड हो यह जरूरी नहीं। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ही कोविन प्लेटफॉर्म को संचालित कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को ही 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को 10 जनवरी से प्रिकॉशनरी डोज दी जाएगी। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसों के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर खुराक दी जाएगी। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। फिलहाल भारत में बच्चों के लिए एक यही वैक्सीन उपलब्ध है।
इस बीच भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़ों में बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं। ओमीक्रोन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।
