ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशChhattisgarh Election Result 2018: नतीजे आज, जानें पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस-BJP के सीटों का गणित

Chhattisgarh Election Result 2018: नतीजे आज, जानें पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस-BJP के सीटों का गणित

छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं। राज्य का गठन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुआ था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है। पिछले 15 साल से वहां बीजेपी की सरकार है जिसके...

Chhattisgarh Election Result 2018: नतीजे आज, जानें पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस-BJP के सीटों का गणित
रायपुर, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Tue, 11 Dec 2018 06:20 AM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं। राज्य का गठन 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुआ था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें है। पिछले 15 साल से वहां बीजेपी की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं। साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। पूर्व कांग्रेस नेता अजित जोगी इसके पहले मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2003, 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। प्रथम चरण में 12 नवंबर को 18 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 72 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग संपन्न हुई। 

छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजे आज : त्रिशंकु विधानसभा के आसार, अजीत जोगी बन सकते हैं किंगमेकर

पिछले चुनाव की स्थिति

छत्तीसगढ़ एक और ऐसा राज्य है, जहां पर बीजेपी की सरकार काफी समय से है। इस समय छत्तीसगढ़ में रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 49 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी। छत्तीसगढ़ में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है।

वर्ष   बीजेपी   कांग्रेस 

2003  49       39
2008  50       38
2013  50       37

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

कुल 7 सर्वे में से तीन में बीजेपी तो चार में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, संभावना है कि इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए और कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर ले। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं सी-वोटर सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसी) के मुखिया अजीत जोगी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। जोगी की पार्टी जेसीसी ने बसपा से साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। सभी एग्जिट पोल में जेसीसी-बीएसपी गठबंधन को 5 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। हालांकि एक्सिस-इंडिया टुडे कांग्रेस को और एबीपी-सीएसडीएस बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है।

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल : बीजेपी-कांग्रेस को बहुमत नहीं, अजीत जोगी बनेंगे किंगमेकर!

लोकसभा चुनावों में रहा है बीजेपी का दबदबा

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें है। 2004, 2009, 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तीनों बार दस-दस सीटें हासिल की है। जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर विजयी हुई है। कांग्रेस के टिकट से 2004 में महासमुंद से अजीत जोगी, 2009 में कोरबा से चरणदास महंत और 2014 में दुर्ग से ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें