ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेंद्रीय टीम निपाह वायरस के स्रोत की पहचान करेगी

केंद्रीय टीम निपाह वायरस के स्रोत की पहचान करेगी

प्राण घातक निपाह वायरस के स्रोत की पहचान करने के लिए केंद्रीय दल के यहां पहुंचने की उम्मीद है। केरल के इस जिले में बीते महीने निपाह से 13 लोगों की मौत हो गई थी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय...

केंद्रीय टीम निपाह वायरस के स्रोत की पहचान करेगी
कोझिकोड, एजेंसीThu, 21 Jun 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राण घातक निपाह वायरस के स्रोत की पहचान करने के लिए केंद्रीय दल के यहां पहुंचने की उम्मीद है। केरल के इस जिले में बीते महीने निपाह से 13 लोगों की मौत हो गई थी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय पशुपालन आयुक्त की अगुआई वाली टीम विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी। यहां आसपास के इलाकों के चमगादड़ व दूसरे जानवरों के नमूनों के विश्लेषण से स्रोत के पहचान के पहले के सभी प्रयास विफल रहे हैं।

निपाह वायरस की जांच में सकारात्मक पाए गए दो मरीजों को इलाज के सख्त प्रोटोकॉल के पालन से बचाया जा सका है। केंद्रीय दल यहां के आसपास के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों से चमगादड़ की विभिन्न किस्मों के नमूनों के अलावा दूसरे पालतू जानवरों का नमूना फिर से एकत्र करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें