ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनकदी संकट : ATM की लाइन में लोग परेशान , RBI बोला- कैश की कोई किल्लत नहीं, VIDEO

नकदी संकट : ATM की लाइन में लोग परेशान , RBI बोला- कैश की कोई किल्लत नहीं, VIDEO

देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई राज्यों में तो कैश की क्राइसिस (नकदी संकट) हो गई है। इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने पूरी स्थिति की समीक्षा...

ATM Dry
1/ 5ATM Dry
ATM
2/ 5ATM
ATM
3/ 5ATM
cash crunch
4/ 5cash crunch
cash crunch
5/ 5cash crunch
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Apr 2018 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई राज्यों में तो कैश की क्राइसिस (नकदी संकट) हो गई है। इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उन्होंने पूरी स्थिति की समीक्षा की है। देश में कैश की कमी नहीं है, सिर्फ कुछ जगहों पर अचानक मांग बढ़ जाने से ये दिक्कत सामने आई है। 

वित्तमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, मैंने देश की कैश समस्या की समीक्षा की है। बाजार और बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है, जो एक दम दिक्कतें सामने आई हैं वो इसलिए है क्योंकि कुछ जगहों पर अचानक कैश की मांग बढ़ी है।

पटना में स्थानीय लोगों का कहना है कि कई एटीएम खराब पड़े हैं। पिछल तीन दिनों से शहर के कई एटीएम में कैश नहीं है।

कैश की कमी की वजह से लोगों के महत्वपूर्ण काम रुक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह से 5-6 एटीएम का चक्कर लगाने के बाद कहा कि उन्हें बच्चों का ऐडमिशन करवाने के लिए पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही, रोजमर्रा के सामान और सब्जियां भी नहीं खरीद पा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें