कमांडर करण सक्सेना की सफलता का सेलीब्रेशन, अमित खान के नॉवेल के कवर पर अब शो का पोस्टर
कमांडर का एक बेहद फेमस डायलाग है, जब कमांडर आता है, तो बवंडर आता है। इस बार सच में कमांडर करण सक्सेना अपने साथ सफलता का बवंडर लेकर आ गया है। यह 32 वर्षों की तपस्या का फल है।
कमांडर करण सक्सेना वेब सीरीज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुकी है और प्रतिदिन उसके एपिसोड टेलीकास्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं, दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार उसे मिल रहा है।
कमांडर करण सक्सेना के किरदार के रचियता और पिछले 32 वर्षों से कमांडर करण सक्सेना सीरीज के 58 उपन्यास लिख चुके अमित खान अपनी इस सीरीज के हिट होने से बेहद खुश हैं। उन्हीं के शब्दों में, यह सपने के सच होने जैसा है। वो आगे कहते हैं, कमांडर का एक बेहद फेमस डायलाग है, जब कमांडर आता है, तो बवंडर आता है। इस बार सच में कमांडर करण सक्सेना अपने साथ सफलता का बवंडर लेकर आ गया है। यह 32 वर्षों की तपस्या का फल है।
अब शो का पोस्टर कमांडर करण सक्सेना सीरीज के नॉवेल के कवर पर भी पब्लिश किया जा रहा है। यह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा।
कमांडर करण सक्सेना सीरीज के प्रशंसको के लिये यह एक और ख़ुशी की बात है। अमित खान ने बताया, कमांडर करण सक्सेना सीरीज के उपन्यास अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ मराठी भाषा में भी पब्लिश होने शुरू हो गये हैं।
इस सीरीज में कमांडर करण सक्सेना का किरदार गुरमीत चौधरी ने निभाया है और वह अपने एक्शन पैक्ड अवतार में ख़ूब जमे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।