ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजम्मू-कश्मीर: LoC के पास पाक फायरिंग में 8 लोग घायल, भारतीय सेना ने भी की जवाबी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर: LoC के पास पाक फायरिंग में 8 लोग घायल, भारतीय सेना ने भी की जवाबी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से बुधवार को की गई गोलाबारी में दो साल की एक बच्ची सहित आठ लोग जख्मी हो...

जम्मू-कश्मीर: LoC के पास पाक फायरिंग में 8 लोग घायल, भारतीय सेना ने भी की जवाबी कार्रवाई
एजेंसी,जम्मूWed, 18 Oct 2017 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से बुधवार को की गई गोलाबारी में दो साल की एक बच्ची सहित आठ लोग जख्मी हो गए।
 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी थलसेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के भीमबेर गली सेक्टर में सुबह सात बजकर 45 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोटार्रों के जरिए बगैर उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की।
   
अधिकारी ने बताया कि फायरिंग अभी जारी है। भारतीय थलसेना इस उकसावे की कार्रवाई का प्रभावी तरीके से पलटवार कर रही है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी थलसेना ने मोर्टार के गोले दागकर और भारी गोलीबारी कर बालाकोट, बसूनी, सनडोटे, मनजाकोटे में असैन्य एवं अग्रिम इलाकों को निशाना बनाया।
 
उन्होंने बताया कि पुंछ में तीन श्रमिकों सहित पांच लोग जख्मी हो गए जबकि राजौरी जिले के मनजाकोटे में दो साल की एक बच्ची सहित तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

खबरों में बताया गया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन वाहन और बिजली के उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें